हल्द्वानी-कोचिंग संचालकों ने की सरकार से मांग, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संस्थान खोलने की मिले अनुमति

 | 

हल्द्वानी-प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन और कोरोना मामलों के चलते कोचिंग संस्थान बंद करने के आदेश उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी कर दिये गये है। ऐसे में कोचिंग संचालकों का कहना है कि उनकी रोजी रोटी पर संकट के बादले छाने लगे है। हल्द्वानी शहर में स्थित कोचिंग संचालकों का कहना है कि सरकार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दे। शहर भर के कई कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने उत्तराखंड सरकार से मांग कि है कि वह 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दें।