हल्द्वानी - अतिक्रमण तोड़ने पर प्रशासन और पूर्व सैनिक के बीच तीखी नोकझोंक, सिटी मजिस्ट्रेट बोले देख लो फिर रोक के
हल्द्वानी - शहर में अतिक्रमण की जद में आ रहे भवनों और प्रतिष्ठानों पर लगातार कार्यवाही जारी है, शहर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने आज रविवार को मंगल पड़ाव से लेकर कालाढूंगी चौराहे और रोडवेज स्टेशन की तरफ सड़क चौड़ीकरण को लेकर अवैध अतिक्रमण को तोड़ा। इस दौरान कालाढूंगी चौराहे के पास अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कुछ लोगों की प्रशासन के साथ तीखी नोंकझोक भी हुई...इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई की जोर बहस हो गई, कालाढुंगी चौराहा पर पूर्व सैनिक से सिटी मजिस्ट्रेट बोले रोक के देख लो, पूर्व सैनिक सचिव प्रबंधक ब्रजमोहन सिंह ने कहा उन्हें यह जमीन राज्यपाल उत्तर प्रदेश से कुमाऊं उत्तराखंड सैनिक मोटर वाहन के लिए अलॉट हुई थी. उन्हें प्रशासन की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला था. इस भूमि की पैमायश कर प्रशासन ने ही उन्हें मुहैया करवाई थी. उन्होंने बताया यह संस्था पूर्व सैनिकों के आश्रितों की है.
हल्द्वानी - अतिक्रमण तोड़ने पर प्रशासन और पूर्व सैनिक के बीच तीखी नोकझोंक, सिटी मजिस्ट्रेट बोले देख लो फिर रोक के pic.twitter.com/3VM77lTiSq
— News Today Network (@newstodaynetwo1) October 20, 2024
दीपावली से पहले सड़क चौड़ीकरण के कार्य को पूरा किया जाना है, जिलाधिकारी नैनीताल ने मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में आज यह कार्रवाई की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया सड़क चौड़ीकरण के कई बिजली के पोलो को शिफ्ट करना है। ऐसे में बचे हुए अतिक्रमण को आज तोड़ा जा रहा है।