हल्द्वानी-भारत विकास परिषद शाखा ने ऑनलाइन दिये योग के टिप्स, लोगों ने ऐसे उठाया दो दिवसीय कार्यशाला का लाभ

 | 

हल्द्वानी- भारत विकास परिषद शाखा द्वारा सभी सदस्यों के लिए दो दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए अपने शरीर को स्वस्थ बनाने हेत 29 और 30 मई को गूगल मीट पर वर्चुअल रूप में किया गया। इस  दो दिवसीय योग कार्यशाला को योगाचार्य पाला मेहता  ने योग के उन माध्यमों पर केंद्रित किया जिनका उपयोग कोई भी व्यक्ति विशेष किसी भी स्थान पर कभी भी कर सकता है।


योगाचार्य ने भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी के सभी सदस्यों को अपने शरीर के साथ-साथ अपने चित् अर्थात मन को भी स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न योग क्रियाओं का क्रिया वन करते हुए सभी को स्प्रिचुअल योगा के संसार से अवगत करवाया। आज दो दिवसीय वर्चुअल योग कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के समापन पर भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल  ने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों , योगाचार्य पाला मेहता , संरक्षक भगवान सहाय का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखा सचिव अभिषेक मित्तल  को संपूर्ण भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी की तरफ  से धन्यवाद अदा किया। कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अन्य कार्यक्रम करने की योजना है, जो शीघ्र ही मूर्त रूप में आपके सामने आएगी।