अच्छी खबर- घटने लगे है कोरोना के मरीज, अस्पतालों में 47 फीसदी ऑक्सीजन बेड खाली

 | 

राज्य में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। संक्रमित होने वालों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की है। अब कोविड अस्पतालों का भी बोझ कम होने लगा है। नैनीताल जिले में जहां कोविड अस्पतालों में अप्रैल माह व मई के पहले सप्ताह में अस्पतालों में बेड मिलना काफी कठिन हो रहा था लेकिन अब इन अस्पतालों में अब ऑक्सीजनए आईसीयू, वेंटीलेटर बेड खाली होने लगे हैं। जिले के 14 कोविड अस्पतालों में वर्तमान में 47 फीसद ऑक्सीजन बेड, 23 फीसद आईसीयू बेड और 76 फीसद सामान्य बेड खाली हैं।


इन अस्पताल में हो रहा कोरोना का इलाज

कोविड अस्पताल एसटीएच में अभी 223 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। यहां फिलहाल 227 ऑक्सीजन बेड खाली हैं। इसके अलावा कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी, ब्रिजलाल हॉस्पिटल हल्द्वानी, साई हॉस्पिटल हल्द्वानी,सिद्धि विनायक हॉस्पिटल हल्द्वानी, सुबह हॉस्पिटल हल्द्वानी, एसटीएच हल्द्वानी, कल्याण हॉस्पिटल हल्द्वानी, कल्याण हॉस्पिटल हल्द्वानी, मां जगदंबा हॉस्पिटल हल्द्वानी, एसके नर्सिंग होम, नीलकंठ हॉस्पिटल हल्द्वानी, सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी, विवेकानंद हॉस्पिटल हल्द्वानी, बांबे हॉस्पिटल हल्द्वानी, बाबा नीम करौली हॉस्पिटल पीरूमदारा में कोरोना का उपचार हो रहा है।