लालकुआं-रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, लालकुआं-दिल्ली के लिए दो दिन चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

 | 

लालकुआं-रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।  रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं व आंनद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को पूजा स्पेशल रेलगाड़ी संचालन का निर्णय लिया है। जिसके बाद 13 अप्रैल से 29 जून तक चलने वाली इस रेलगाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। 

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रेस को जारी सूचना के अनुसार लालकुआं-आंनद विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 05059-60 लालकुआं से प्रात: 4.30 बजे चलकर 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वही वापसी में यह आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 2.15 बजे चलकर रात 8.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी। रेलगाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के पांच, वातानुकूलित कुर्सी यान का एक व एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 12 कोच होंगे। सभी यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।