रुद्रपुर-कोरोना के बीच मांगी को लेकर अड़े कर्मचारी, रामसुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज धरना

 | 

रुद्रपुर- रामसुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में आउटसोर्स नर्सेज द्वारा अरुण कुमार प्रतिनिधि नर्सेज के नेतृत्व में समय 8 बजे से मेडिकल कॉलेज कैंपस में अपनी मांगे, वेतन में हो रही कटौती को बंद करने, पीएफ  जमा करने वेतन से जीएसटी कटौती बंद करने, वेतन बढ़ोतरी, आउट सोर्स को बंद कर स्थाई करने व जीवन रक्षक बीमा देने आदि मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं ।

 नर्सेज द्वारा मेडिकल प्रशासन द्वारा मांगे पूरी करने के लिए छह घंटे का समय दिया गया है। मांग पूरी नहीं होने पर सभी आउट सोर्स स्टॉप धरने पर बैठ जाएगा। कोई भी ड्यूटी नहीं करेगा। सभी नर्सिंग स्टाफ  कोविड-19 वार्ड में  ड्यूटी दे रहे हैं। पूरे कुमाऊं में  आउटसोर्स पर लखनऊ की कंपनी  एवीएसएन द्वारा पूरे कुमाऊं में आउट सोर्स से नर्सेज की नियुक्ति की गई है, जिसमें से रुद्रपुर  मेडिकल कॉलेज में लगभग 70-80 लोग है। धरने पर बैठे हुए लोगों का कहना है कि कंपनी के ब्लैक लिस्ट होने के बावजूद कंपनी का टेंडर तीन महीने के लिए फिर बढ़ा दिया गया है। इसमें कंपनी की अधिकारियों से मिलीभगत होने तथा  एक बहुत बड़ा घोटाला करने की बात कही जा रही है।