हल्द्वानी - आईटीआई परिसर में निदेशक संजय कुमार और अपर निदेशक ऋचा सिंह ने किया वृक्षारोपण, लिया गया यह संकल्प 

 | 

हल्द्वानी - एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अंतर्गत हरेला पर्व के शुभ अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया गया. तथा सभी कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा एक-एक पेड़ कार्यालय परिसर तथा एक-एक पेड़ अपने घरों पर लगाने का संकल्प लिया गया। 


इस अवसर पर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन संजय कुमार द्वारा वृक्षारोपण करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की अहम भूमिका पर तथा लाभों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अपर निदेशक ऋचा सिंह प्रभारी संयुक्त निदेशक एवं प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई मयंक अग्रवाल कार्य निदेशक मोहन सिंह मेहरा सुश्री रेखा आर्य, पंकज सनवाल, गणेश रावत, पदम सिंह उनियाल, कल्पना पांडे, मनीषा पांडे एवं स्टाफ छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे. 

WhatsApp Group Join Now