हल्द्वानी - चौसला में डेमोग्राफी चेंज की आग और तेज भड़की, भाजपा नेताओं ने तहसील और तहसीलदार का किया घेराव 

 | 

हल्द्वानी - शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर चौसला गांव में एक व्यक्ति ने अपनी जमीन की प्लॉटिंग कर उन्हें 68 लोगों को बेच दिया। एक ही समुदाय के लोगों ने ये प्लॉट खरीदे हैं और दाखिल खारिज भी करा लिया। आज हल्द्वानी में भाजपा नेताओं ने विपिन पांडे के नेतृत्व में हल्द्वानी की तहसील पर धरना देकर हल्द्वानी तहसीलदार का घेराव किया। आपको बताएं की एक व्यक्ति ने चौसला गांव में रामपुर, मुरादाबाद, विलासपुर, स्वार, टांडा और इसके आसपास के क्षेत्रों के अपने ही समुदाय के 68 लोगों को तीन सौ से लेकर नौ सौ वर्ग फुट के प्लॉट बेचे हैं। कहा कि जिस व्यक्ति ने जमीन बेची है, उसने गांव में ही सरकारी जमीन पर भी कब्जा किया है। 


भाजपा नेताओं का कहना है कि तीन सौ, चार सौ वर्ग फुट के प्लॉट खरीदने वाले वहां कौन सा ऐसा कारोबार करेंगे, बताया जा रहा है की वहां सरकारी जमीन में अवैध रूप से फ़ैक्टरी भी संचालित हो रही है। जिसकी शिकायत प्रशासन को 24 फ़रवरी 2024 को कर दी गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया की जिम्मेदार अधिकारी इस बात को कहकर कन्नी काट लेते हैं यह मामला उनके कार्यकाल का नहीं है, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की अगर तहसीलदार उनके सवालों का जवाब नहीं देंगे तो वह जल्दी ही प्रेस के माध्यम से बड़े खुलासे करेंगे।  


चौसला गांव में डेमोग्राफी चेंज के प्रयासों की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक भी पहुंच गई है। उनका कहना है कि कुछ बाहरी लोग उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं और इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों न करना पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत सहित भारी संख्या में लोग एकत्र थे।  

 
एसडीएम, हल्द्वानी परितोष वर्मा ने बताया की चौसला गांव में सरकारी जमीन पर खेती करने वालों के साथ-साथ एक अन्य अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी कर सरकारी जमीन खाली करने को कहा गया है। छोटे-छोटे भूखंड बेचने की शिकायत मिली थी। मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।
 

WhatsApp Group Join Now