बागेश्वर-सडक़ खराब होने से गाड़ी में हुआ प्रसव, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 | 

बागेश्वर- गिरेछीना-सोमेश्वर मोटर मार्ग उबड़-खाबड़ होनेे को लेकर सोमवार को ग्रामीण और टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एक गर्भवती  महिला को अस्पताल लाया जा रहा था। खराब सडक़ होने के कारण उसका प्रसव वाहन में ही हो गया। उन्होंने कहा कि यदि सडक़ की अनदेखी की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

बता दें कि रविवार रात नौ बजे गडिउय़ागांव निवासी पूजा देवी पत्नी विक्रम सिंह को प्रसव पीड़ा हो गई। आशा कार्यकर्ता तारा देवी की सहायता से उसे वाहन के जरिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था। सडक़ की दयनीय स्थिति होने से वाहन काफी धीमी गति से संचालित हो रहा था। इसके बावजूद भी प्रसूता पीड़ा सहन नहीं कर पाई और नैलगाड़ा के बैंड के समीप रात लगभग 10.30 बजे वाहन में ही प्रसव हो गया। जिससे आशा के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि उसने हिम्मत के साथ जज्जा-बच्चा दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन सोमवार की सुबह ग्रामीणों और वाहन चालकों को गुस्सा भडक़ गया। उन्होंने सडक़ की मरम्मत को लेकर प्रदर्शन किया।