रुद्रपुर- निजी अस्पतालों में कोरोना टीका, गाबा ने की बाजार में कोरोना वैक्सीन उतारने की मांग
 

 | 

रूद्रपुर। कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु गावा ने केन्द्र और प्रदेश सरकार से कोरोना वैक्सीन को बाजारों में भी उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमितों के साथ साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन पहुंचाना समय की जरूरत है। सरकारी स्तर पर जो वैक्सीनेशन कराया जा रहा है उसकी गति काफी धीमी है। जिसके चलते वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। इतनी बड़ी आबादी में धीमी गति से वैक्सीनेशन हुआ तो इसके दुष्परिणाम गंभीर हो सकते हैं। जितनी जल्दी अधिक से अधिक लोगों तक वैक्सीन पहुंचेगी उतनी जल्दी कोरोना से मौत का आंकड़ा भी कम होगा।

हिमांशु गावा ने कहा कि अगर केन्द्र और राज्य सरकार बाजार में और प्राईवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन को सार्वजनिक लगाना शुरू कर दे तो कोरोना संक्रमण बचाव के लिए लोग प्राईवेट चिकित्सालय और बाजार से एक वैक्सीन खरीदकर लगाना प्रारम्भ कर देंगे। ऐसा करने से लोगों को भीड़ भाड़ में संक्रमण से भी बचाया जा सकता है। जब लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी होगी तो संक्रमण का असर भी कम होगा। गावा ने कहा कि पूरे देश के साथ ही उत्तराखण्ड में भी ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि प्राईवेट अस्पतालों में भी लोग आसानी से कोरोना वैक्सीन लगवा सकें। गावा ने कहा कि विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर और भी घातक होने की चेतावनी जारी है की है साथ ही कहा जा रहा है कि तीसरी लहर का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर हो सकता है। ऐसे में 18-44 वर्ष के साथ साथ 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द लगाई जानी चाहिए। यह तभी संभव हो पायेगा जब मार्केट में भी कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।