चौखुटियां-एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा वायुसेना टीम के साथ पहुंचे चौखुटियां, हवाई अड्डे की भूमि का किया निरीक्षण

 | 

चौखुटियां-  एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा के साथ पहुंची वायुसेना की पांच सदस्यीय टीम ने वायुसेना के प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए ग्राम पंचायत हाट-झलां व बसनल गांव में चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इससे पहले अधिकारी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से खचार में बने हेलीपैड पर उतरे, फिर वहां से सेना के वाहनों से म्रौके पर पहुंचे। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

 चौखुटिया के हाट-झलां व बसनल गांव में प्रस्तावित वायुसेना के हवाई अड्डे के निर्माण की कवायत तेज हो गई है। 50 हैक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस हवाई अड्डे की लंबाई ढाई किलोमीटर तथा चौड़ाई दो सौ मीटर प्रस्तावित है। पहले 43 हैक्टयेर भूमि चयनित की गई थी, जिसमें बाद में इजाफा कर दिया गया। आज इलाहाबाद से पहुंचे एयर वाइस मार्शल बरेली उतरने के बाद वहां से चौखुटिया पहुंचे। खचार हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।  इस मौके पर एडीएम बीएल फिरमार, एसडीएम आरके पांडे, तहसीलदार हेमंत मेहरा, लोनिवि के विजय सैनी, राजस्व निरीक्षक शंकर गिरी, मनीष बिष्ट, ईश्वर रौतेला व सोनी सहित कई राजस्व कर्मी मौजूद थे।