रुद्रपुर-सूदखोर पर मुकदमा दर्ज, पीडि़त को दी थी ये धमकी

 | 

रुद्रपुर- यहां सूदखोर का पैसा ना दे पाने और सूदखोर द्वारा पीडि़त पर दबाव बनाते हुए उसकी जमीन पर कब्जा करने की बात से परेशान एक युवक द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। इस मामले में पीडित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा गया है कि गुरमीत सिंह निवासी बराड़ कालोनी द्वारा कालोनी के ही मोहब्बत सिंह से 15 लाख रुपये उधार लिए थे। जिसमे से कुछ रकम गुरमीत द्वारा चैक के माध्यम से वापस कर दी है। 

अभी कुछ पैसे बाकि है लेकिन मोहब्बत सिंह उससे ब्याज सहित पुरी रकम लेने को बोलता है। हर समय डराता है कि अब तक तुम्हारे कोई पैसे नहीं आये है। जिसके लेकर वह दिन उसे डराता धमकाता रहता है। विगत 15 दिन पहले मोहब्बत सिंह व उसकी पत्नी हरजिन्दर कौर  उसके घर पर आयें ओर उसकी जमीन पर कब्जा करने की धमकी देने लगे।ऐसे में वह मानसिक तनाव में आ गया। गुरुवार को सूदखोर द्वारा मोहब्बत सिंह का फोन आया और उसे धमकी दी। आज शाम को मुझे पैसे नही मिलें तो तुम्हारा जीना हराम का दूंगा व तुम्हें व तुम्हारे परिवार को इस शहर में नहीं रहने दूंगा। ऐसे में तनाव के चलते उसने अपनी लाइसेन्स पिस्टल से सीने में गोली मार ली। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गये। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस मामले में  सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पीडि़त के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। आगे की कार्यवाही की जायेगी।