भीमताल - कमिश्नर दीपक रावत के अधिकारियों को बैठक में दिए सख्त निर्देश, विकास कार्यों को धरातल पर उतारें विभाग

 | 

IAS Deepak Rawat - कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बृहस्पतिवार को भीमताल विकास भवन में कुमाऊं मंडल के अधिकारियों के साथ केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। कमिश्नर ने सभी सीडीओ को लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।


कमिश्नर ने कुमाऊं मंडल में जल जीवन मिशन, कृषि, बागवानी, मौनपालन, मत्स्य पालन, फूलों की खेती और एनआरएलएम में संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विशेष जोर देने को कहा। कमिश्नर ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पंपिंग योजना से पानी उपलब्ध कराने के साथ स्वरोजगार के लिए कलस्टर योजना पर काम किया जाए। ताकि ग्रामीणों की आजीविका बढ़ सके। कमिश्नर ने कहा कि भीमताल पार्किंग निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ताकि जाम की समस्या हल हो सके। साथ ही भीमताल सिडकुल में सब्सिडी लेकर उद्योग नहीं खोलने वालों को चिन्हित करने के निर्देश सिडकुल अधिकारियों को देने की बात कहीं।


कमिश्नर ने कहा कि भूमियाधार के सूपी में भूस्खलन को लेकर भूगर्भीय टीम को भेजा जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने खुद भी खूपी गांव का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं को हल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विकास भवन में पौधरोपण किया। साथ ही महिला समूहों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now