बागेश्वर- जिलाधिकारी ने तैयार किया एंबुलेंस का पूल, 24 घंटे ऐसे मिलेंगी ऑक्सीजन

 | 

बागेश्वर- जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जनपद में कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत कोविड मरीजों को कोविड अस्पताल आदि में लाने हेतु नौ ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस का पूल तैयार किया गया है, जिसमें बागेश्वर हेतु दो, गरूड़ हेतु दो तथा कपकोट हेतु तीन व कांडा हेतु दो डेडिकेटेड ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस संचालित की गयी है।

कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्रारंभ की गयी इस डेडिकेटेड ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस के संचालन हेतु 24 घंटे की तर्ज पर एकीकृत कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया हैं जिसका मोबाईल नंबर 05963-221822 हैं। इसके अतिरिक्त कोविड मरीज किसी प्रकार की सहायता एवं जानकरी डीसीएससी मोबाईल नंबर 7302565762 पर भी संपर्क कर सकते है। इस एकीकृत कंट्रोल रूम पर जानकारी देने के उपरान्त कोविड मरीजों को लेने हेतु ऑॅक्सीजन युक्त एंबुलेस उनके क्षेत्र में पहुंचेगी।