अल्मोड़ा - PM मोदी ने रक्षित से की मन की बात, रक्षित ने बताया कैसे वह अंतरिक्ष से "जवानों और किसानों" के लिए कर रहे हैं काम

 | 

अल्मोड़ा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में अंतरिक्ष जगत से जुड़े युवाओं से बात की। इस दाैरान उन्होंने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से फोन पर बात की। PM मोदी ने स्पेस्टेक स्टार्टअप गेलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। रक्षित ने बताया की जिस टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं. यह अंतरिक्ष से बादलों के आर - पार देख सकती है. और यह रात्रि में भी देख सकती है. 


उन्होंने कहा की इस टेक्नोलॉजी के जरिये वह देश के किसी भी कोने पर रोज एक साफ़ तस्वीर खींच सकते हैं. उन्होंने बताया की इस डेटा से हम दो क्षेत्रों में विकास करने के लिए उपयोग कर सकते हैं. पहला भारत को अत्यंत सुरक्षित बनाना, इस उपकरण से देश के बॉर्डर्स पर रोज मॉनिटरिंग की जा सकती है. जिससे सेना को सही जानकारी मिल सकती है. उन्होंने बताया दूसरा भारत के किसानों को सशक्त बनाना, जिससे अंतरिक्ष से उनके पानी की क्वालिटी को देख सकता है. रक्षित ने बताया की वह दुनियां को यह टेक्नोलॉजी दे सकें जिससे ग्लोबल वार्निंग से दुनियां लड़ सके इसके लिए काम कर रहे हैं. 


बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन और बाल मिठाई का भी किया जिक्र - 
पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन और विश्व प्रसिद्ध अल्मोड़ा की बाल मिठाई का भी जिक्र किया, रक्षित ने बताया की उनकी भी बाल मिठाई उनकी फेवरेट है. पीएम मोदी ने कहा लक्ष्य सेन उनके लिए अल्मोड़ा की बाल मिठाई लेकर आते रहते हैं. आगे पीएम ने कहा आप जवानों और किसानों के लिए काम कर रहे हैं. आपकी इन बातों को सुनकर देशवासी गर्व करेंगे।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. उत्तराखंड के लोगों से मन की बात के दाैरन बात करना उत्तराखण्ड के प्रति पीएम के आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है. 

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub