हल्द्वानी - कमिश्नर दीपक रावत के छापे के बाद प्राधिकरण के JE को हटाया गया, DM ने भी कही थी यह बात, आदेश जारी 
 

 | 

हल्द्वानी - विगत दिनों कुमाऊं कमिश्नर और जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक रावत द्वारा प्राधिकरण दफ्तर में छापेमारी की कार्रवाई की थी, इस छापेमारी के बाद प्राधिकरण के JE के खिलाफ कई शिकायतें आई थी जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी के तहत आज हल्द्वानी प्राधिकरण में तैनात JE अंकित बोरा को हटाकर भीमताल ट्रांसफर किया गया है. उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल के अनुमोदन के क्रम में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल में तैनात अवर अभियन्ताओं का निम्नानुसार स्थानान्तरण / कार्य विभाजन किया जाता है. 


जिलाधिकारी ने भी ट्रांसफर करने के दिए थे निर्देश - 
बीते दिन जिलाधिकारी और प्राधिकरण की उपाध्यक्ष वंदना सिंह ने भी बैठक लेते हुए प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ला से कहा था की, लंबे समय से एक ही स्थान में डटे अधिकारियों के ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे, कहा कि दो या उससे अधिक साल तक एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों को सुपर विजन के साथ हल्द्वानी में कार्यरत कर्मचारियों को नैनीताल या अन्य जगहों में ट्रांसफर करने की बात कही. जिसमें बदलाव के साथ कार्य बेहतर ढंग हो सके. 
 

WhatsApp Group Join Now