हल्द्वानी-डेंगू को रोकने में जुटा प्रशासन, तय की जांच दरें

 | 

हल्द्वानी- डेंगू से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम धीराज गब्र्याल ने जिले के संबंधित अधिकारियों को फॉगिंग व क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जांच की दरें भी तय की गई। डीएम ने सभी अधिकारियों माइक्रोप्लान बनाकर डेंगू से निपटने में जुटने के लिए निर्देशित किया।

ये हे जांच दरें

प्लेटलेट्स काउंसट  -१००

सीबीसी           -२००

डेंगू कार्ड टेस्ट     -७००

डेंगू एलाइजा  -५००

आइजीएम- ५००

आइजीजी- ५००

एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि अन्य उपकरण भी हैं। शहर में फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा। लोगों से भी अपील की जा रही है कि घरों में बहुत दिनों पानी इकठ्टा न होने दें। कूलर का पानी नियमित बदलते रहें।