हल्द्वानी - नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दर्ज हुआ मुकदमा, महिला से शारीरिक शोषण और दुष्कर्म का मामला

 | 

लालकुआं - इन दिनों उत्तराखंड में भाजपा नेता चर्चाओं में है एक दिन पहले अल्मोड़ा में नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष को गिरफ्तार किये हुए 12 घंटे भी नहीं हुए, इधर हल्द्वानी के एक चौंकाने वाला मामला सामने आ गया है. 


शनिवार को बिन्दुखत्ता की एक विधवा महिला जो दुग्ध संघ में काम करती थी उसने नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और भाजपा नेता मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए नैनीताल पुलिस कप्तान से लेकर लालकुआँ पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. विधवा महिला ने आरोप लगाए की नौकरी में परमानेंट करने का झांसा देकर 3 साल तक दुष्कर्म किया है. 


इस प्रकरण में पीड़िता के लालकुआँ पुलिस ने बयान भी दर्ज कर लिए लेकिन फिर भी आरोप है की पुलिस कार्रवाई के नाम पर जांच - जांच खेल रही थी. कांग्रेस सहित महिलाओं के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद लालकुआं कोतवाली में IPC की धारा 376 और 506 के तहत मुकेश बोरा पर मुकदमा दर्ज हो गया है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub