हल्द्वानी-शहर में बढ़ते अपराधों पर एसएसपी से मिले व्यापारी, दी ये चेतावनी

हल्द्वानी-शहर में बढ़ी चोरियां, अवैध शराब, चरस व सट्टे के विरोध में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी नैनीताल का उनके कैंम्प कार्यालय में घेराव किया। आज प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक का उनके केम्प कार्यालय में घेराव किया। व्यापार
 | 
हल्द्वानी-शहर में बढ़ते अपराधों पर एसएसपी से मिले व्यापारी, दी ये चेतावनी

हल्द्वानी-शहर में बढ़ी चोरियां, अवैध शराब, चरस व सट्टे के विरोध में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी नैनीताल का उनके कैंम्प कार्यालय में घेराव किया। आज प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक का उनके केम्प कार्यालय में घेराव किया। व्यापार मंडल ने शहर में बढ़ रही चोरियों व अपराध को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आपराधिक वारदातों से व्यापारी व आमजनता सहमी हुई है।

रामनगर-फिर घास काटती महिला पर झपटा गुलदार, ऐसे बची जान

उन्होंने कहा कि शहर चोरियां दिन दहाड़े हो रही है। ट्रांसपोर्ट नगर व अन्य कई जगहों में अवैध शराब चरस व स्मैक, सट्टे का कारोबार खूब फलफूल रहा है, जिससे शहर की युवा पीढ़ी बर्बादी के कगार पर है। कोरोना की मार से चौपट व्यापार में आगामी त्योहारों को देखते हुए कुछ उम्मीद जगी है लेकिन इस प्रकार की वारदातों से व्यपारियों के माथे में चिंता की लकीरें है। प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियो ने शहर में बढ़ते अपराधों व अवैध कारोबार में लगाम लगाने की मांग की। अगर जल्द अपराधों पर लगाम नहीं लगी तो व्यापारी आंदोलन को मजबूर होंगे।

देहरादून-2021 में इस दिन होगीं सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा, देखिये आवेदन की अंतिम तिथि

इस पर एसएसपी ने प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल को भरोसा दिलाया कि भविष्य में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी। इस दौरान प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फस्र्वाण, प्रदेश सचिव नरेश अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूरन लाल साह, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सेठी, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सबरवाल, जीएसटी प्रभारी डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रदेश सचिव नरेंद्र साहनी, रामप्रसाद कश्यप, परबजोत चंडोक आदि मौजूद थे।