हल्द्वानी-रात दो बजे कैंसर अस्पताल में घुसा कोबरा, मरीजों ने ऐसे बचाई अपनी जान

हल्द्वानी-बुधवार देर रात रामपुर रोड स्थित स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय के कैंसर वार्ड में एक कोबरा घुस गया जिससे मरीजों में हडक़ंप मच गया। अचानक हो-हल्ला होने से अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने वार्ड को खाली कराया। रात करीब दो बजे चिकित्सक ने डीएफओ को फोन पर कोबरा घुसने की
 | 
हल्द्वानी-रात दो बजे कैंसर अस्पताल में घुसा कोबरा, मरीजों ने ऐसे बचाई अपनी जान

हल्द्वानी-बुधवार देर रात रामपुर रोड स्थित स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय के कैंसर वार्ड में एक कोबरा घुस गया जिससे मरीजों में हडक़ंप मच गया। अचानक हो-हल्ला होने से अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने वार्ड को खाली कराया। रात करीब दो बजे चिकित्सक ने डीएफओ को फोन पर कोबरा घुसने की सूचना देकर मदद मांगी। सूचना पर हल्द्वानी रेंज की टीम ने कोबरा को रेस्क्यू किया। तब जाकर मरीजों के जान में जान आयी।

हल्द्वानी-रात दो बजे कैंसर अस्पताल में घुसा कोबरा, मरीजों ने ऐसे बचाई अपनी जान
इस मामले में डीएफओ तराई केंद्रीय डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि स्वामी राम कैंसर अस्पताल से डॉ. केसी पांडे ने कैंसर वार्ड में कोबरा सांप घुसने की सूचना दी थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत रेंजर हल्द्वानी उमेश चंद्र आर्य को टीम भेजने को कहा। सांप पकडऩे के एक्सपर्ट आशुतोष आर्य व आनंद बल्लभ पंत हॉस्पिटल पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने कोबरा को पकड़ लिया। बाद में कोबरा को गौलापार के जंगल में छोड़ा गया। इस दौरान कोबरा के वार्ड में घुसने से मरीजों में दहशत का माहौल बना रहा।