हल्द्वानी-बाहरी राज्यों में फंसे हुए लोगों की फिर बढ़ी उम्मीदें, 90 बसों से होगी कुमाऊं के लोगों की घर वापसी

हल्द्वानी-लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड के लोग देश के कई राज्यों में फंसे हुए है। ऐसे लोगों की घर वापसी के लिए हल्द्वानी मेें तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रोडवेज की 90 बसें लगाई गई हैं। इन सभी लोगों को पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार लाया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उनके घरों के
 | 
हल्द्वानी-बाहरी राज्यों में फंसे हुए लोगों की फिर बढ़ी उम्मीदें, 90 बसों से होगी कुमाऊं के लोगों की घर वापसी

हल्द्वानी-लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड के लोग देश के कई राज्यों में फंसे हुए है। ऐसे लोगों की घर वापसी के लिए हल्द्वानी मेें तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रोडवेज की 90 बसें लगाई गई हैं। इन सभी लोगों को पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार लाया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उनके घरों के लिए भेजा जाएगा। किसी के संदिग्ध मिलने पर क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं संक्रमित मिलनेपर सुशीला तिवारी मेडिकाल कॉलेज में आइसोलेट कर इजाल किया जाएगा।

हल्द्वानी-बाहरी राज्यों में फंसे हुए लोगों की फिर बढ़ी उम्मीदें, 90 बसों से होगी कुमाऊं के लोगों की घर वापसी

आज डीएम सविन बंसल, एसएसपी एसके मीणा व सीडीओ विनीत कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही भोजन आदि की व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। डीएम ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सभी लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी स्टेजिंग एरिया स्टेडियम गौलापार में अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे। सीडीओ को निर्देश दिए कि आने वाले लोगों की जिलेवार जांच आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए।

इस दौरान सीडीओ ने कहा कि अब तक देहरादून से पिथौरागढ़ बागेश्वर, अल्मोड़ा के 62 यात्री स्टेजिंग एरिया में पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश से नैनीताल के 121, अल्मोड़ा के 746, पिथौरागढ़ के 120 व बागेश्वर के 176 यात्री आने वाले है, जिनकी स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही आगे भेजा जाएगा।