रुद्रपुर: ओमैक्स कालोनी के समीप आम रास्ता बंद कराने पहुंचे रेलवेे के सेक्शन इंजीनियर, नेताओं के हस्तक्षेप पर यह बात कह कर वापस लौटे

रुद्रपुर। शहर में ओमेक्स कॉलोनी के आगे बिंदुखेड़ा, छतरपुर, मटकोटा जाने वाले आम रास्ते में रेलवे की तरफ से दीवार बनाने का आम लोगों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर लोगों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रभात कुमार से रास्ता बंद न करने की अपील की। रेलवे अधिकारियों की तरफ से मामले में असमर्थता
 | 
रुद्रपुर: ओमैक्स कालोनी के समीप आम रास्ता बंद कराने पहुंचे रेलवेे के सेक्शन इंजीनियर, नेताओं के हस्तक्षेप पर यह बात कह कर वापस लौटे

रुद्रपुर। शहर में ओमेक्स कॉलोनी के आगे बिंदुखेड़ा, छतरपुर, मटकोटा जाने वाले आम रास्ते में रेलवे की तरफ से दीवार बनाने का आम लोगों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

मौके पर लोगों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रभात कुमार से रास्ता बंद न करने की अपील की। रेलवे अधिकारियों की तरफ से मामले में असमर्थता जताने पर मौके पर विधायक राजकुमार ठुकराल को फोन करके बुला लिया।

साथ ही पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा और पार्षद मोहन खेड़ा भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने रेलवे के सेक्शन इंजीनियर से वार्ता का दो माह का समय मांगा। जिसमें रास्ते के स्थायी समाधान निकालने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है।

सेक्शन इंजीनियर का कहना था कि यह आम रास्ता नहीं है, इसलिए बंद करना मजबूरी है। इस को लेकर बड़े स्तर और ही समाधान निकल सकता है। फिलहाल दो महीने का समय लोगों को दिया गया है, ताकि वह इस दौरान इस मामले में अपना पक्ष रख सकें।