गरमपानी-चार सवारियों समेत खाई में समाया सब्जी से भरा पिकअप, अंधेरे में चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीण

गरमपानी-देर रात रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर फर्नीचर व सब्जियां ले जा रही पिकअप 200 मीटर कुंजगढ़ नदी में जा गिरी। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थनीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि द्वाराहाट निवासी राजू
 | 
गरमपानी-चार सवारियों समेत खाई में समाया सब्जी से भरा पिकअप, अंधेरे में चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीण

गरमपानी-देर रात रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर फर्नीचर व सब्जियां ले जा रही पिकअप 200 मीटर कुंजगढ़ नदी में जा गिरी। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थनीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि द्वाराहाट निवासी राजू तिवारी अपने पिकअप वाहन यूके 01टीए 1271 से रात करीब दस बजे हल्द्वानी से फर्नीचर व सब्जी लेकर गांव की ओर रवाना हुआ। उसके साथ राजेंद्र जोशी व उनका पुत्र कुलदीप जोशी भी था।

ऋषिकेश-धनतेरस के दिन दो दुकानों सहित चार वाहन स्वाहा, ऐसे बची तीन परिवारों की जान
तीनों मध्य रात्रि करीब दो बजे रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पातली के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में चालक राजू तिवारी वाहन पर संतुलन खो बैठा। हादसे में वाहन 200 मीटर जा गिरा। इस दौरान वाहन के अंदर फंसे तीनों लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल स्टेट हाईवे तक पहुंचाया। तीनों को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी ले जाया गया। राजेंद्र व कुलदीप को गंभीर चोट पहुंची है। फिलहाल तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं।