Kumaon News - बाइक सहित नाले को पार करते बहे तीन युवक, देखिए जमकर वायरल हो रहा है वीडियो!
Nainital News - पहाड़ों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, लेकिन बार - बार समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है, रामनगर में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था जिससे देर रात से लगातार बारिश होने से कई बरसाती नाले उफान पर है। वीडियो में देखा जा रहा है रामनगर के ढेला क्षेत्र में एक बरसाती नाले में तीन युवक अपनी मोटरसाइकिल डाल रहे हैं। जो पानी के बहाव से नीचे जा गिरे तीनों की जान तो बच गई लेकिन तीनों युवकों को चोटें आई हैं। लगातार लोग समझाते रहे कि गाड़ी पानी में ना डालो लेकिन फिर भी यह युवक मानने को तैयार नहीं थे इन्होंने अपनी बाइक पानी में डाल दिए और उनकी बाइक पानी के बहाव में नीचे जा गिरी गनीमत रही कि इन लोगों की जान बच गई लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है ।
Ramnagar | रामनगर के ढेला क्षेत्र में एक बरसाती नाले में तीन युवक अपनी मोटरसाइकिल डाल रहे हैं ।जो पानी के बहाव से नीचे जा गिरे तीनों की जान तो बच गई लेकिन तीनों युवकों को चोटें आई हैं. pic.twitter.com/2muo9aI9kv
— News Today Network (@newstodaynetwo1) August 7, 2023
लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि लोगों को समझाया जाए लेकिन लोग मान नहीं रहे और बिना पानी का बहाव देखें अपनी गाड़ियां पानी के अंदर डाल देते हैं . जिससे वह फस जा रहे ऐसा ही एक मामला रामनगर के क्षेत्र में आया है जहां पर तीन युवक अपनी मोटरसाइकिल ढेला के बरसाती नाले में डाल रहे हैं और बहते हुए दिखाई दे रहे हैं फिलहाल तीनों युवक ठीक है मामूली चोटें आई हैं जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और उपचार के बाद इनके गड़ी पानी में पानी और तेज होता तो इन लोगों की जान बचा पाना मुश्किल हो जाता मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि अभी आने वाले दो-तीन दिन और भारी बारिश होनी है ऐसे में सावधान रहें और बिना पानी का भाव देखे गाड़ियां पानी के अंदर ना डालें अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसको लेकर लगातार प्रशासन चेतावनी जारी कर रहा है लोगों को भी इस बात को समझना चाहिए कि उनकी जान इतनी सस्ती नहीं है कि ऐसे उसे गवा दें।