Kumaon Crime - अब यहां मुनाजिर ने किशोरी से दुष्कर्म कर खींच ली फोटो, फिर दोस्तों को भेजी, अब तीनों पर हुआ केस 
 

 | 

Kumaon Crime - इन दिनों कुमाऊं में छेड़छाड़ की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं, छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैंं. कुछ दिन पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी एक युवक ने टेंपो में किशोरी से दुष्कर्म किया था. तीन दिन पहले मुखानी में पूर्व पूर्ति निरीक्षक ने मासूम से छेड़छाड़ की. वहीं दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलेज कर रही युवती ने चार युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. एक दिन पहले काठगोदाम क्षेत्र में कारपेंटर ने युवती से छेड़छाड़ का प्रयास कर युवती ने गुलाब का फूल मांगा था. 
अब रुद्रपुर में दोस्त ने मिलने के बहाने बुलाकर किशोरी से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच ली। उसके दोस्त ने भी किशोरी को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। अब आरोपी का तीसरा दोस्त भी दबाव बना रहा है। मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्षेत्र के एक वार्ड निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि कुछ समय पहले उसकी नाबालिग बेटी की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सिसई बंडिया निवासी मुनाजिर से पहचान हुई। एक माह पहले मुनाजिर ने उनकी बेटी को किच्छा बुलाया और घर ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद अर्धबेहोशी की हालत में उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया और नग्न फोटो भी खींच लीं। शिकायत करने पर उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद मुनाजिर ने बेटी की फोटो रेशमबाड़ी निवासी साहिल उर्फ मुनीम को भेजी। साहिल ने भी फोटो वायरल करने की धमकी देकर बेटी के साथ एक होटल में दुष्कर्म किया।


इसके बाद साहिल ने फोटो भदईपुरा निवासी अपने दोस्त मोहित उर्फ चुटकी को भेजी और अब वह भी उसे धमकी देकर मिलने बुला रहा है। इससे तनाव में आई बेटी से जब उन्होंने परेशान होने की वजह पूछी तो उसने आपबीती बताई। उन्होंने पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है


एसपी सिटी, मनोज कत्याल ने बताया की तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub