देहरादून- प्रदेश में 27 जुलाई तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, बाजारों के लिए जारी हुए ये नये आदेश

 | 
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी जानकारी दी है। प्रदेश में अब 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान राज्य सरकार ने बड़ी राहत भी दी है। नये नियमों के अनुसार अब मार्केट खुले रहने का समय रात 9 बजे तक कर दिया है। इसके साथ ही मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में जाने के लिए आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा सिनेमा हॉल और वाटर पार्क को भी 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार पूर्व में जारी एसओपी में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन्ही व्यवस्थाओं को यथावत रखा गया है। हालाकिं इस दौरान सभी शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।