हल्द्वानी - गौलापार को वैकल्पिक रास्ता बना रही जेसीबी मशीन बही, ड्राइवर की जान संकट में पड़ी - Video 

 | 

हल्द्वानी - शहर को जोड़ने वाला गौला पुल टूटने से गौलापार के लोगों का काफी सामना करना पड़ रहा है. आज गौला नदी में वैकल्पिक रास्ता बनाने के दौरान जेसीबी मशीन पानी की तेज बहाव में फंस गई, जिसके चलते वैकल्पिक रास्ता बनाने का कार्य रुक गया.  



वीडियो में  साफ़ दिखाई दे रहा है की पानी का बहाव कितना ज्यादा है। जिसमे जेसीबी मशीन फंसकर बह रही है। ड्राइवर और हेल्पर ने किसी तरह से उतरकर अपनी जान बचाई, फंसी मशीन को दूसरी JCB से निकालने का काम चल रहा है. 


गौला पुल के एप्रोच रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के चलते गौला नदी के किनारे से वैकल्पिक रास्ता बनाया जा रहा है। जिसे जेसीबी मशीन से रास्ता बनाने का काम किया जा रहा है ह्यूम पाइप के जरिए पानी की निकासी होनी है जिसके बाद आवागमन को सुचारु किया जाएगा। 
 

WhatsApp Group Join Now