मैं पक्का ठाकुर हूं! झुकने के स्थान पर मरना पसंद करूंगा, हरक सिंह बोले मेरा मुंह खुलवाया तो देश की राजनीति में ला दूंगा भूचाल 

 | 

Uttarakhand Politics - उत्तराखंड की राजनीति में कई दशकों तक कदावर नाम रहा, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के तेवर ईडी की पूछताछ के बाद से और कड़े हो गए हैं। भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष उन्हें डरा-धमका कर पार्टी में शामिल नहीं करा सकता। प्यार से कोई कहे तो वह गला कटवा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग जानबूझकर उन्हें निशाना बना रहे हैंं।

 

कार्बेट टाइगर पर ईडी ने 12 घंटे तक की थी पूछताछ - 
कार्बेट टाइगर रिजर्व पाखरो रेंज में पेड़ों के अवैध कटान और निर्माण के प्रकरण में गत दिवस ईडी ने अपने कार्यालय में डा हरक सिंह रावत से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की थी. लंबी पूछताछ से खिन्न पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा जिस प्रकार के हथकंडे अपना रही है, ठीक नहीं है। कुछ लोग उन्हें जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरा मुंह खुलवाया गया तो उत्तराखंड के साथ देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा। कॉर्बेट टाइगर के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखें - 


प्यार में गला कटवा सकता है हरक  - 
हरक सिंह रावत ने कहा कि यदि मनी लांड्रिंग की जांच करनी है तो सबकी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरक सिंह प्यार का भूखा है और प्यार में गला कटवा सकता है। भाजपा को जो तरीके अपना रही है, ऐसे में वह झुकने के स्थान पर मरना पसंद करेंगे। इस मामले में वह पक्के ठाकुर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने विपक्ष के नेताओं के काम किए तो रानीखेत में शिशु मंदिर खोलने में भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यदि वह पाखरो रेंज प्रकरण में जिम्मेदार हैं तो उस समय के मुख्यमंत्री भी उतने ही जिम्मेदार हैं।

 

कौन हैं हरक सिंह रावत - 
2017 में कोटद्वार उत्तराखंड विधान सभा से निर्वाचित हुए (बीजेपी) 
2012 में रुद्रप्रयाग उत्तराखंड विधानसभा से निर्वाचित हुए (कांग्रेस)
2007 में उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए 
2007 में लैंसडाउन उत्तराखंड विधानसभा से पुनः निर्वाचित हुए
2002 में लैंसडाउन निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के बाद उन्हें चार विभागों - राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आपदा प्रबंधन और पुनर्वास का कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया
2002 में 32 लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए
1997 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य नियुक्त किये गये
1997 से वर्तमान तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य
1997 में उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री रैंक के समकक्ष) नियुक्त किए गए
1993 में पौड़ी विधानसभा से पुनः विधायक चुने गए
1991 से 1993 तक उत्तर प्रदेश में सबसे युवा पर्यटन मंत्री रहे
1991 में पौड़ी से विधानसभा चुनाव जीते और यूपी राज्य के सबसे युवा मंत्री बने
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub