देहरादून- गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं कराने पर गुस्सायें हरदा, जाने क्यों बताया इसे उत्तराखंडियत का अपमान
Dec 1, 2021, 17:57 IST
|

राजधानी देहरादून में विधानसभा सत्र आयोजित करने को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अब विधानसभा सत्र को लेकर सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले गैरसेंण में सत्र आयोजित करने की घोषणा की थी। वहीं अब देहरादून में सत्र करने का फैसला लिया हैं।

हरदा ने सरकार के इस फैसले को उत्तराखंडियत और गैरसैंण का अपमान बताया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पहाड़ी राज्य होने के बावजूद भी गैरसैंण जाने में ठंड लग रही है। इसलिए ही सरकार वहां सत्र कराने से बच रही है।
सरकार गैरसैंण के अपमान के लिए राज्य के लोगो से माफी मांगे। हरदा ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस ने सत्र के दौरान गैरसैंण में एक बड़ी रैली का एलान किया था। लेकिन अब रैली गैरसैंण में होगी या देहरादून में इस पर कोर कमेटी फैसला लेगी।

WhatsApp Group
Join Now