हल्द्वानी - लालकुआं-मुंबई बांद्रा नई सुपरफास्ट ट्रेन हुई शुरू पांच राज्यों के लोगों का सफर होगा आसान, जानिए क्या रहेगा समय 

 | 

लालकुआं - उत्तराखंड के कुमाऊं रीजन से लोगों के मुंबई और गुजरात सहित पांच राज्यों में आने - जाने के लिए सफर अब आसान हो गया है. साथ ही मुंबई से नैनीताल और कुमाऊं घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए भी बांद्रा 'ट' लालकुआं ट्रेन से काफी सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा कैंची धाम के आशीर्वाद से आज लालकुंआ से बांद्रा के मध्य ट्रेन संचालन का स्वप्न पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। 


देश के पांच हिंदी हॉटलैंड राज्यों को कवर करेगी यह ट्रेन - 
इस ट्रेन के संचालन से लालकुआं (उत्तराखंड का शहर) से रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुदीन, मथुरा, (उत्तरप्रदेश के शहर) सवाई माधोपुर, कोटा, (राजस्थान के शहर) वडोदरा, सूरत (गुजरात के शहर) और बांद्रा मुंम्बई (महाराष्ट्र के शहर) जैसे रेलवे स्टेशन से जुड़े लोगों को को यात्रा करने का आसानी से विकल्प मिलेगा। लालकुआं-बांद्रा रेल सेवा शुरू होने से बाबा कैंची धाम, जागेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आने वाले पांच राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए काफी सहूलियत होने वाली है. 


लालकुआं से मुंबई बांद्रा ट्रेन का टाइम - 
आपको बताएं की सप्ताह में तीन रेलगाड़ियां रामनगर, हल्द्वानी और अब लालकुआं से मुम्बई के लिए चल रही हैं. जिसका लाभ यहां के पर्यटक क्षेत्रों को भी मिलेगा। लालकुआं बान्द्रा टर्मिनल के मध्य नई ट्रेन सं.-  22544 सोमवार को लालकुआ से सुबह 07ः45 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, कोटा, बडोदरा, सूरत होते हुए हुए अगले दिन मंगलवार को प्रातः 08ः30 बजे मुंबई के बान्द्रा टर्मिनल पहुंचेगी। 


बांद्रा टर्मिनल से लालकुआं के लिए ट्रेन का टाइम - 
वापसी में बान्द्रा टर्मिनल से सुबह 11ः00 बजे मंगलवार को प्रस्थान कर अगले दिन बुधवार 13ः15 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इस गाड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए सेकंड एसी के 01 कोच, थर्ड एसी के 02 कोच, एसी इकोनॉमी श्रेणी के 03 कोच तथा स्लीपर क्लास के 06 कोच और सामान्य श्रेणी के 04 कोच संचालित होंगे। इस गाड़ी में सभी कोच एलएचबी के लगाये गये हैं जो कि यात्रियों के लिए सुविधाजनक एवं संरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त हैं।

 

Tags - लालकुआं से मुंबई बांदा ट्रेन, Bandra-Lalkuan New train Timing, Mumbai Bandra-Lalkuan train Time Table, मुंबई बांद्रा से लालकुआं नई ट्रेन की समय सारणी, लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन टिकट, Lalkuan-Bandra Superfast Train Ticket, Lalkuan-Bandra Superfast Train Update, Kainchi Dham To Mumbai Train, Gujarat To Nainital Superfast Train, Mumbai To Nainital Train Time, Rajasthan to Nainital Train, Gujarat to Kanchi Dham Train, Maharashtra to Nainital Kainchi Dham Train. 


 

WhatsApp Group Join Now