हल्द्वानी- कल यहां होगा कुमाऊं हाफ- मैराथन का आयोजन, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

 | 

नशावृत्ति के खिलाफ हल्द्वानी में देवभूमि जन चेतना मंच के बैनर तले कुमाऊं हाफ- मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। शनिवार 27 नवंबर को सुबह 7 बजे से मैराथन की शुरूआत होगी। देवभूमि जन चेतना मंच के अध्यक्ष विकास भगत ने बताया कि कुमाऊं हाफ मैराथन की शुरू हल्द्वानी जस गोविन पब्लिक स्कूल देवलचौड़खान से होगी। 15 किलोमीटर की दौड़ में कुमाऊं के लोग प्रतिभाग कर सकेंगे। जबकि 7 किलोमीटर और 2 किलोमीटर में सिर्फ नैनीताल जिले के युवा भाग लेंगे। 

विकास भगत ने बताया कि दौड़ में विजेताओं के लिए आकर्षक कैश प्राईज भी रखे गए है। जिसमें हाफ मैराथन 15 किलोमीटर में प्रथम विजेता के लिए 31,000, द्वितीय पुरस्कार 25000 औप तृतीय पुरस्कार 21000 है। वही 21 वर्ष के लिए युवाओं के लिए 7 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम पुरस्कार 18000, द्वितीय पुरस्कार 14000, तृतीय पुरस्कार 11000 है। जबकि मैराथन की आखिरी कैटगरी 14 वर्ष 2 किलोमीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार 11000, द्वितीय पुरस्कार 7000 और तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये रखा गया है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप दौड़ से पहले अपना आधार कार्ड दिखाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है।