हल्द्वानी - होली तक खूब बहाओ पानी, उसके बाद कटेगा कनेक्शन, जल संस्थान इस वजह से लेगा एक्शन 
 

 | 

हल्द्वानी - आगामी होली तक जल संस्थान ने लोगों को मोहलत दी है, होली के बाद विभाग ऐसे पेयजल कनेक्शन पर चाबूक चलाएगा, वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले जल संस्थान लोगों से बकाया वसूली में जुटा है। इसके लिए जगह-जगह कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। सरकारी व निजी कनेक्शन से अब तक 29 करोड़ रुपये बकाया राशि जल संस्थान ने वसूल लिए हैं। बीते वर्ष जल संस्थान को 34.6 करोड़ रुपये बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया था। पेयजल कनेक्शन का बिल जमा नहीं करने वाले होली तक खूब पानी की होली खेल लो...उसके बाद जल संस्थान सीधे पेयजल कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। जल संस्थान को मिले लक्ष्य 38 करोड़ में से अब तक 29 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है।


वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले जल संस्थान लोगों से बकाया वसूली में जुटा है। इसके लिए जगह-जगह कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। सरकारी व निजी कनेक्शन से अब तक 29 करोड़ रुपये बकाया राशि जल संस्थान ने वसूल लिए हैं। बीते वर्ष जल संस्थान को 34.6 करोड़ रुपये बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया था।

 

100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर जोर - 
इसमें से मात्र 90 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा किया गया था। वहीं जल संस्थान इस बार 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए जोर दे रहा है। अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि लोगों को होली तक कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी, लेकिन उसके बाद बकाएदारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बकाएदारों को कई बार बकाया वसूली का नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद भी बिल जमा नहीं हुआ तो इस बार आरसी नहीं, सीधे पेयजल कनेक्शन काटा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now