हल्द्वानी: उपनल कर्मियों ने निकाली रैली, आज भी हड़ताल जारी

 | 

  उपनल कर्मचारियों की समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल जारी है। कर्मचारियों ने आज सोमवार को नैनीताल रोड पर रैली निकाल कर विरोध जताया। कर्मचारियों ने सरकार से उनकी मांग पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

संगठन के अध्यक्ष पीएस बोहरा ने बताया कि 20 साल से उपनल कर्मचारी कम वेतन में काम कर रहे हैं लेकिन अब ये नहीं होगा। कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उनको झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, वे हड़ताल जारी रखेंगे। इस दौरान हेमा आर्या, चंदू, बीना, मोहन रावत, विक्की शर्मा, प्रेमा ओली आदि थे।