‘’ हल्द्वानी : आनंदा अकादमी के तीन छात्राओ का वैज्ञानिकों से इंस्पायर योजना में जीतकर चयनित ,देखिये इतना अनुदान मिला ? | ‘’

 | 

हल्द्वानी - ( जिया सती ) आनंदा अकादमी स्कूल के तीन छात्राओं ने विज्ञान और नवाचार की दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है! योगिता पांडे, अनुकृति मिश्रा और ज्योति जीना ने प्रतिष्ठित इंस्पायर मानक योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता के लिए सेलेक्ट किया गया है, जो उनकी प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण है।

इन छात्राओं की सफलता पर शिक्षा विभाग ने 10-10 हजार रुपये के अनुदान से सम्मानित किया है, जिससे वे अपने विज्ञान प्रोजेक्ट्स को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकेंगी। यह अनुदान न केवल उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देगा, बल्कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए भी प्रेरित करेगा।

आनंदा अकादमी स्कूल के प्रबंधक, निदेशिका और प्रधानाचार्या ने इन छात्राओं की सफलता पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

WhatsApp Group Join Now