हल्द्वानी - आज से तीन दिन शहर के इन क्षेत्रों में दिन भर बिजली रहेगी गुल, जानिए किस वजह से लगेगा पॉवर कट
Updated: Apr 3, 2025, 10:50 IST
|

हल्द्वानी - सड़क चौड़ीकरण कार्य के तहत पूर्व महिला अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित विद्युत पोलों/लाइनों को स्थानांतरित किया जाएगा। इस कार्यवश शहर के कई क्षेत्रों में 03 अप्रैल 2025 (गुरुवार) से 05 अप्रैल 2025 (शनिवार) तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

प्रभावित क्षेत्र -
- FTI, मेडिकल कॉलेज, हीरा नगर
- जेल परिसर, भोलानाथ गार्डन, पांडे निवास
- मुखानी, मुख्य मार्ग, रामपुर रोड
- बरेली रोड, कालाढूंगी रोड
संबंधित पोषक -
1. बरेली रोड पोषक
2. रामपुर रोड पोषक
3. के.डी. रोड पोषक
उपसंस्थान -
33/11 केबी उपसंस्थान, कालाढूंगी चौराहा, हल्द्वानी

WhatsApp Group
Join Now