हल्द्वानी- "पाल कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग पर 'निर्माण रसायनों की प्रगति' कार्यशाला का आयोजन"
May 28, 2024, 23:57 IST
|
हल्द्वानी- (निधि अधिकारी) आज 28 मई 2024 को हिमालयन सोसाइटी ऑफ जियो साइन्टिस्ट एवं पाल कालेज आफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमेन्ट द्वारा "Advancement in Construction Chemicals in Civil Engineering" में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन जी०सी० आर्या, मुख्य अभियंन्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। संजय शुक्ला विशिष्ट अतिथि थे। कार्यशाला के संयोजक ने कार्यशाला में प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सिविल इंजीनियरिगं संरचनाओं में उपयोग होने वाले कैमिकल्स एवं उनकी गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु किया गया। हिमालय सोसाइटी ऑफ जियो साइन्टिस्ट द्वारा यह तीसरा सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जमरानी बांध के अभियन्ताओं के अतिरिक्त पर्यावरणविद्, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विश्वविद्यालय के प्रार्चायों ने भाग लिया। अन्त में, कालेज के निदेशक डा० शुभो चटटोपध्याय, एवं प्रो० के०के०पाण्डे, सलाहकार ने कार्यशाला में भाग ले रहे वक्ताओं का हार्दिक अभिनन्दन किया और कहा कि भविष्य मैं इस प्रकार के आयोजनों के लिए कालेज का सदा सहयोग रहेगा। कार्यशाला में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, फौसरोक इंडिया, सीका इंडिया तथा सिगरीकेयर कम्पनियों ने अपने अपने उत्पादों का विस्तृत वर्णन कर उनका उपयोग बताया।
इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन नारायण पाल, सी०ई०ओं० निर्भय पाल , अतुल पाल, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
WhatsApp Group
Join Now