हल्द्वानी- मंत्री बंशीधर भगत ने की महिन्द्रा की बोलेरो नियो की शानदार लांचिंग, गाड़ी में स्पेस को देखकर क्या बोले देखिये

 | 

हल्द्वानी: महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के बहुप्रतीक्षित बोलेरो नियो की भव्य लांचिंग आज प्रदेश के संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत,  महापौर डॉ जोगेंद्र रौतेला, बजरंग आटोव्हील्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से की। मंत्री ने कहा कि लंबे रुट की गाड़ियों में यह काफी आरामदेह रहेगी क्योंकि गाड़ी में काफी अच्छा स्पेस भी है। साथ ही बोले ड्राइविंग सीट हमेशा कंफर्ट होनी चाहिए जो इसमें दिखाई दे रही है

लांचिंग के मौके पर निदेशक संजय कुमार अग्रवाल गोलू ने वाहन के फीचर व उसकी खूबियों की जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि कंपनी ने बोलेरो के नए अवतार बोलेरो नियो को लांच कर दिया है। बोलेरो नियो में दमदार एमएचएडब्लूके 100 इंजन एवं आलीशान इटैलियन इंटीरियर दिए गए हैं। नई बोलेरो अत्याधुनिक मल्टी टेरेन टेक्नोलॉजी, एंटी लाॅक ब्रेक्स एवं कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल से लैस है। बताया कि यह तीन वैरियंट्स में उपलब्ध है। इसमें एन 4, एन 8 और एन 10 शामिल हैं। इसमें 1.5 लीटर का 1500 सीसी क्षमता का डीजल इंजन है जो 100 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 8.48 लाख रुपए रखी गई है।

कंपनी के निदेशकों ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता के कारण ही उनकी गिनती इंडिया के टाॅप डीलर्स में होती है। बताया कि भविष्य में महिन्द्रा के और सेगमेंट देखने को मिलेंगे। लांचिंग के मौके पर ही महिन्द्रा नियो की बुकिंग करने वालों को कंपनी की ओर से बधाई दी ।