हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का प्रदेश सरकार पर वार, प्रदेशवासियों के लिए की ये मांग

 | 
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर 18 से 45 आयु वर्ग वालों के वैक्सीनेशन प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का वैक्सीनेशन कराया जाय। ताकि इस जानलेवा महामारी से निजात पाया जा सके। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार पूरे टीकाकरण कार्यक्रम में फेल साबित हुई है। सरकार के पास न सभी व्यक्तियों के लिए वैक्सीन उपल्बध है और न ही आवश्यक औषधियां व इंजेक्शन। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान में एक अन्य बीमारी ब्लैक फंगस भी प्रदेश में दस्त दे चुकी है, जिसके कारण मृत्यु का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, परन्तु इस महामारी की रोकथाम के लिए भी सरकार कोई दवा या इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करा पाई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द सभी प्रदेशवासियों के टीकाकरण की मांग की है।