हल्द्वानी- बस तीन दिन का इंतजार, सोना चांदी ज्वेलर्स में फैस्टिव डिस्काउंट के साथ उठायें ज्वेलरी एग्जीबिशन का लाभ

 | 

हल्द्वानी सोना चांदी ज्वेलर्स शोरूम में 17 अक्टूबर को ज्वेलरी एग्जीबिशन होने जा रही हैं। इसके लिए सोना चांदी प्रबंधन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। सोना चांदी में फैंसी और मार्डन ज्वेलरी की अच्छी रेंज महिलाओं के लिए पहुंच चुकी है। ऐसे में अब महिलाओं को भी इस एग्जीबिशन का बेसब्री से इंतजार है। सोना चांदी ज्वेलर्स के मालिक नकुल अग्रवाल बताते है कि ये पहली बार है जब उत्तराखंड में इस तरह की ज्वेलरी एग्जीबिशन लगने जा रही है।एग्जीबिनश में ज्वेलरी के शौकीनों को मार्डन डिजाइनों की भरमार देखने को मिलेगी। इसमें देश के हर बड़े शहर की ज्वेलरी जैसे अहमदाबाद की एंटीज, जयपुर की कुंदन, सोलंकी, कोलकाता और मुंबई की डायमंड, दिल्ली की प्लेन ज्वेलरी सहित कई प्रकार की आकर्षण और खूबसूरत ज्वेलरी सजाई जाएगी। एग्जीबिशन की शुरुआत सोना चांदी ज्वेलर्स के नैनीताल रोड, हल्द्वानी स्थित शोरूम में 17 से होगी।जोकि 4 दिन यानी 20 अक्टूबर तक चलेगी।ज्वेलरी एग्जीबिशन के साथ ही सोना चांदी ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को त्योहारी सीजन में अच्छा डिस्काउंट देने जा रहा है। ये डिस्काउंट ज्वेलरी बनावट और डाइमंड की खरीद पर दिया जाएगा।सोना चांदी के मालिक नकुल अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए शोरूम में आभूषणों के आकर्षित और नये डिजाइन उपल्बध हैं। अपने पंसद की ज्वेलरी बनवाने पर ग्राहकों को मेकिंग चार्जेस में डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस फैस्टिव ऑफर का लाभ ग्राहक दिवाली त्योहार से पहले-पहले उठा सकते हैं।