हल्द्वानी - सैकड़ों पुलिसकर्मियों और LIU की आंख में धूल झोंककर सर्किट हाउस के अंदर दाखिल हुए हरीश पनेरू, गिरफ्तार  - वीडियो 

 | 

हल्द्वानी - नैनीताल जिले के थाना क्षेत्र खनस्यूं में एक युवक मनमोहन की बेरहमी से की गई पिटाई के मामले में आज कांग्रेस नेता और हरीश पनेरु ने प्रदेश के पुलिस के मुखिया डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात करनी चाही और दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा करने और युवक की बात को लेकर वह सुबह से ही ग्रामीणों के साथ बुध पार्क में बैठे रहे जिले के कई थानों के सैकड़ों पुलिस कर्मी हरीश पनेरू को बुध पार्क में नजर बंद किये हुए थे. 

null



दोपहर के बाद जब वह DGP से मिलने जा रहे थे तो कई थानों की पुलिस ने बुद्ध पार्क में ही घेर लिया, कई बार पुलिस और पनेरु के बीच तीखी बहस हुई, पुलिस द्वारा नहीं मिलवाने और अपने किये वादे की पीछे हटने के बाद वह पुलिस और LIU के आंखों में धूल झोंककर बुध पार्क से फरार हो गए. पुलिस के इसके बाद हाथ - पाँव फूल गए, आनन- फानन पर पुलिस ने सर्किट हाउस को जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए, हरीश पनेरू रेलवे पटरी से गौला नदी पार करते हुए काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग से सर्किट हाउस में कूद गए, इस बात को सुनकर पुलिस के हाथ - पांव फूल गए,  इसके बाद एसपी क्राइम ने अपने अधीनस्थों को अलर्ट कर दिया, और मीडिया को भी सर्किट हाऊस के भीतर नहीं आने दिया कुछ समय बाद पनेरू को पुलिस सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर ले गयी. 
 

WhatsApp Group Join Now