हल्द्वानी - सोना चांदी ज्वैलर्स की कुमाऊं में है अलग पहचान, तो इसीलिए बढ़ता जा रहा है इस ब्रांड पर ग्राहकों का विश्वास
हल्द्वानी - कुमाऊं में 36 साल पहले सर्राफा इंडस्ट्री में सोना - चांदी ज्वैलर्स की एंट्री हुई। ताकि ग्राहकों को चांदी और सोने से बनाये शुद्ध आभूषण उनकी डिमांड के अनुरूप मिलते रहें। तभी से यह ग्राहकों के लिए अपनी शुद्धता के मानकों पर इतना खरा उतरा की आज कुमाऊं का एक नामी सर्राफा ब्रांड बन चुका है। हल्द्वानी के नैनीताल रोड़ स्थित जजी कोर्ट के समीप सोना - चांदी ज्वैलर्स (Sona Chandi Jewellers Nainital Road Haldwani) के बारे में शोरूम के MD नकुल अग्रवाल बताते हैं कि उनके पिता अनिल अग्रवाल ने साल 1988 में ग्राहकों के मन में विश्वास जगाने के लिए एक ज्वैलर्स दुकान का शुभारंम्भ किया था।
साल 2010 में हल्द्वानी में हॉलमार्क वाला पहला शोरूम बना -
सोना चांदी ज्वैलर्स के एम डी बताते हैं कि वह ग्राहकों के गहनों की प्यूरिटी के मामले में बहुत संजीदा थे।कुमाऊँ क्षेत्र में कोई भी होलमार्क रजिस्टर गहने नहीं बेचते थे। तभी साल 2010 में उन्होंने हॉलमार्क गहनों वाला पहला शोरूम बनाया, जिसने सबसे पहले पूरे कुमाऊं में हॉलमार्क के आभूषण बेचने शुरू किये थे। इसके साथ ही वह बताते हैं कि ग्राहकों ने सोने चांदी के साथ ही डायमंड के रिंग, कड़े,हार सहित कर आभूषण की मांग आने लगी।
2010 में मिला बेस्ट ज्वैलर्स अवार्ड -
साल 2010 में पहली बार भारत सरकार के निर्देश हुए की सभी गोल्ड शोरूम्स को हॉलमार्क करना अनिवार्य है, इससे पहले यह प्रभावी नहीं होता था। इसी के मध्यनज़र उन्होंने अपने शोरूम में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) हॉलमार्क लगी ज्वैलरी को बेचना शुरू किया। इसी वजह से सोना - चांदी ज्वैलर्स को भारतीय मानक ब्यूरो से कुमाऊं क्षेत्र में पूर्ण रूप से हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने पर लाइसेंस प्राप्त हुआ था। ऐसा करने पर भारतीय मानक ब्यूरो के देहरादून क्षेत्र ने वर्ल्ड स्टैण्डर्ड डे पर सोना चांदी ज्वैलर्स को अवार्ड भी दिया गया था।
डायमंड में भी अलग पहचान हैं सोना चांदी ज्वैलर्स की -
साथ ही साल 2012 में (International Gemological Institute (IGI) से सर्टिफाइड डायमंड के आभूषण भी पहली बार उन्होंने ही हल्द्वानी में बेचने शुरू किये थे। ग्राहकों को वोह अब डायमंड की अंगूठी, नेक्लेस, टीका और कंगन तक उपलब्ध करा रहें हैं।
तीन मंजिला है सोना- चांदी ज्वैलर्स -
सोना - चांदी ज्वैलर्स एक बड़े ब्रांड के साथ ही विशाल स्पेस वाला भी है पांच हजार से छह हजार गज में बने इस शोरूम को जगह के जिहाज से साल 2019 में उत्तराखंड में सबसे बड़े गोल्ड और डायमंड ज्वैलर्स के रूप में पहचान मिली थी. एमडी नकुल अग्रवाल ने कहा की उन्होंने ग्राहकों की सुविधा अनुसार यह शोरूम बनाया है. जिसमें ग्राउंड फ्लोर में गोल्ड और डायमंड सेक्शन, पहले तल में सिल्वर और तीसरे फ्लोर पर ब्राइडल के बुटीक बनाया है. जहां थर्ड फ्लोर में ग्राहकों के डिमांड के अनुरूप आभूषणों को तैयार किया जाता है.
एप्प डाउनलोड कर देख सकते हैं आर्टिकल -
सोना - चांदी ज्वैलर्स ने आपकी सुविधा को देखते हुए एक एप्प भी बनाया है जिसके जरिये आप घर बैठे गूगल प्ले स्टोर से IOS और एंड्राइड मोबाइल दोनों में सोना चांदी ज्वैलर्स का एप्प डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें डिज़ायन सहित लेटेस्ट स्कीम आप समय - समय पर देख सकेंगे.
Tags - Sona Chandi Jewellers, Sona Chandi Jewellers Haldwani, हल्द्वानी में सबसे अच्छा गोल्ड शोरूम, Best Gold Showroom in Haldwani, Best Sunar in Haldwani, हल्द्वानी में सबसे अच्छा सुनार, Haldwani Best Gold jawellary Shop, Haldwani Business News. सोना - चांदी ज्वैलर्स हल्द्वानी, कुमाऊँ का सबसे बड़ा गोल्ड ब्रांड, उत्तराखंड का विश्वसनीय गोल्ड स्टोर, Haldwani Sona- Chandi Establishment Year, हल्द्वानी सोना - चांदी स्थापना वर्ष .