हल्द्वानी- विदेश यात्रा वालों को इस दिन लगेगा कोरोना का टीका, जिले में कोविन एप में अब शुरू हुई ये सुविधा

 | 
विदेश व अन्य जगहों पर जाने के लिए वैक्सीनेशन की रिपोर्ट इन दिनो अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में अगर वैक्सीन लगाने के दौरान कोविन एप में आपकी गलत जानकारी दर्ज हो गई है, तो आप इसमें सुधार सकते हैं। नैनीताल जिले के कोविन एप में अब यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। हल्द्वानी की एसीएमओ डा. रश्मि पंत के मुताबिक कई लोगों के पंजीकरण के समय नाम, उम्र, लिंग व पता गलत दर्ज होने की शिकायतें सामने आ रही थी। जिसको नज़र में रखते हुए कोविन एप में सुधार करने की सुविधा दी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि विदेश जाने वालों को कोविशील्ड का दूसरा टीका 13 जून से लगाया जाएगा।