"हल्द्वानी - दिल्ली पब्लिक स्कूल की नई पहल से छात्रों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय लाभ"

 | 

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) आज दिनांक 25 मार्च 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने छात्रों को वैश्विक स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने और उनकी बहुभाषी क्षमताओं को विकसित करने के उद्देश्य से स्पेनिश भाषा पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। यह पहल स्कूल में पहले से संचालित फ्रेंच और जर्मन भाषा पाठ्यक्रमों की निरंतरता में की गई है।

बता दे की, विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि नई भाषाओं का ज्ञान छात्रों के लिए न केवल शैक्षिक बल्कि भविष्य के लिहाज से भी लाभकारी होगा। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि, "हम अपने छात्रों को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। स्पेनिश दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है, और इसकी शिक्षा से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए अवसर मिलेंगे।"

वही, विद्यालय में स्पेनिश भाषा की कक्षाएं अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित की जाएंगी, जिससे छात्र न केवल भाषा सीखेंगे, बल्कि स्पेनिश संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित होंगे। इस नई पहल से छात्रों और अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now