हल्द्वानी - सिंथिया इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता, देखिये किसका कैसा रहा प्रदर्शन
Oct 13, 2024, 19:06 IST
|
सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी तथा सिंथिया इन्टरनेशनल स्कूल हरकपुर क्वीरा लामाचौड़ हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिका-बालक फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का आज भव्य उद्घाटन किया गया, सहायक खेल निदेशक राशिका सिद्धिकी ने विजेता ट्राफी के अनावरण के साथ-साथ आसमान में रंग-विरेंगे गुब्बारे छोड़कर सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिका-बालक फुटबाल कप २०२४-२५ के आयोजन की घोषणा की. दोनों वर्गों के मैच का फायनल १६ अक्तूबर को खेला जायेगा.
नाक आउट आधार पर आज खेले गए आठ मैचों में सिंथिया ने चिल्ड्रन अकादमी को २-0 से, गुरुकुल की टीम ने वेदांतम को ५-0 से, बालिकाओ के आज के मैच में मदर्स ग्लोरी ने निर्मला कान्वेंट को १-0 से, एवरग्रीन ने जे डी एम को २-0 से, बीरशिबा ने निर्मला को २-0 से, मदर्स ग्लोरी ने हेरिटेज को १-0 से तथा सेंट लोरेन्स ने निमोनिक को 3-1 से हराते हुए सिंथिया, शेमफोर्ड, गुरुकुल, एवरग्रीन, बीरशिबा व सेंट लोरेन्स की टीमों ने अगले चक्र में प्रवेश कर लिया.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहायक खेल निदेशक राशिका सिद्धिकी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सहायक खेल निदेशक सुरेश चन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य डा. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, निदेशक रश्मि रौतेला आदि समेत तमाम गण्यमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए खिलाडियों को अपना सर्वोत्तम प्रयास करने को कहा तथा फुटबाल कप के आयोजन के माध्यम से खेल को बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना की.
पूर्व सहायक खेल निदेशक सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने खेल की बारीकियों को समझने तथा अपने ही आस-पास उपलब्ध खेलों के जानकर पूर्व खिलाडियों से मार्गदर्शन को एक सफल खिलाडी बनने के लिए जरुरी बताया.
प्रधानाचार्य प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने अपने धन्यबाद ज्ञापन में सभी अतिथियों का आभार जताते हुए सिंथिया परिवार द्वारा आयोजित किये जा रहे फुटबाल कप के आगामी संस्करणों को और अधिक व्यापक बनाते हुए हल्द्वानी से बाहर के स्कूलों को भी आयोजन में शामिल करने की योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी मैच निशुल्क प्रतिभागिता के आधार पर खेले जा रहे हैं और सभी खिलाडियों, शिक्षकों को पौष्टिक भोजन व पेय भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उद्घाटन समारोह का सञ्चालन सिंथिया इंटरनेशनल की प्रधानाचार्य तुलिका रस्तोगी, अकेडमिक कार्डिनेटर बी बी जोशी तथा हिमानी ने संयुक्त रूप से किया.
आज खेले गए मैचों में ‘प्लयेर ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार सिंथिया के हर्षित त्रिपाठी, गुरुकुल के आशीष रावत, मदर्स ग्लोरी की यशश्वी विश्वकर्मा, एवरग्रीन के करण गडिया, बीरशिवा के रिषभ, मदर्स ग्लोरीके नितिन और सेंट लोरेन्स के ध्रुव सिंह को दिया गया. मैच के दौरान रेफरी व अन्य निर्णायकों की टीम में आनंद बेव, गोपी डिसूजा, मोएन उल हक, मयंक पन्त, लवलेश मेर, जय अरोरा, एस एस कपकोटी, लीला रावत, शिवानी आदि शामिल रहे.
मैच के दौरान सिंथिया स्कूल के दीपक जोशी व पूर्व फुटबाल खिलाडी गिरीश दुर्गापाल व मनोज पाठक ने अपनी कमेंटरी से खिलाडियों में जोश भरने का कार्य किया, इस दौरान शिवालिक स्कूल के चेयरमेन रमेश शर्मा, नीलम शर्मा, दीक्षांत स्कूल के निदेशक समित टिक्कू, पूर्व राष्ट्रिय फुटबाल खिलाडी कमल भाकुनी, हेरिटेज स्कूल के निदेशक श्री दास, एवरग्रीन के निदेशक एल डी पाठक, डानबास्को के निदेशक गोपाल बिष्ट, सेंट लोरेन्स निदेशक अनिल जोशी, गुरुकुल स्कूल निदेशक वी वी नैनवाल, पब्लिक स्कूल एसोसियेशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, ओमपाल रौतेला मुक्केबाजी रेफरी डा भुवन तिवारी, महिपाल सिंह रौतेला, सुरेशपाल रौतेला, चिल्ड्रन अकादमी निदेशक श्रीष पाठक, प्रियांशी पाठक, प्रधानाचार्य सेंट लोरेन्स अनीता जोशी, निदेशक रेनबो अकादमी आर के शर्मा, एस सी मिश्रा, महेश जोशी, दीपक नौगाई, राजेश शर्मा, डा मानसी तिवारी, डा वेदांत रौतेला,स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर कात्यायन रौतेला, खेल प्रशिक्षक एस एस कपकोटी, पूनम बिष्ट, शिवानी, लीला रावत, आशीष जोशी समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे कल ९ मैच खेले जायेंगे दोनों वर्गों के फायनल मैच १६ अक्तूबर को खेले जायेंगे.
WhatsApp Group
Join Now