हल्द्वानी- बनभूलपुरा में पुलिस को देखते ही मच गई भगदड़, बिरयानी सेंटर पर चल रहा था मज़ेदार काम

 | 

बिरयानी सेन्टर पर भगदड़

राजभर में कोरोना से बिगड़ते हालातों को लेकर पुलिस काफी सचेत हुई है। आज फिर कोविड के नियम का उल्लंघन कर दुकानदार रेस्टोरेंट्स मालिकों ने अपनी मनमानी करते हुए दुकानें खोल डाली हैं। थाना बनभूलपुरा में सूचना मिली की  लाइन नंबर 8 मे हलीम बिरयानी सेंटर ,ख्वाजा मोबाइल शॉप इंदिरा नगर के द्वारा बेवजह दुकान खोली जा रही थी जिसमें कोविड-19 का उल्लंघन मानते हुए उनका चालान कर कार्रवाई की गई है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बिरियानी सेंटर पर  शानदार बिरयानी बनाकर  लोगों को बेची जा रही है ।

थाना बनभूलपुरा के एसओ प्रमोद पाठक को जानकारी मिली थी की बनभूलपुरा इलाके में लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है जिसके तहत उन्होंने कई लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है

पुलिस को किसी व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी थी की बिरियानी सेंटर को हर रोज चोरी छुपे खोला जा रहा है और वहां पर बिरयानी खरीदारों की भीड़ लग जाती है बिरयानी लेने आए लोग ना ही मास्क लगाते हैं इसी कारण से पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई हालांकि पुलिस ने दुकानदार पर कार्यवाही की है।