हल्द्वानी- कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने किया कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण, कही ये बात 

 | 

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के आदेश पर आज कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी शहर स्थित मिनी स्टेडियम में बन रहे 250 बेड के कोविड हॉस्पिटल का स्थलीय निरीक्षण कर हॉस्पिटल की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान यह हॉस्पिटल संक्रमित मरीजो को राहत देगा। इसके निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये जिलाधिकारी, CMO, SDM, सिटी मजिस्ट्रेट, ACMO का आभार।

 सुमित हृदयेश ने मुख्यमंत्री तीरथ से आग्रह किया कि इस अविलंब कम से कम 300ऑक्सीजन सिलेंडर जिलाधिकारी नैनीताल या CMO नैनीताल को उपलब्ध करवाये, ताकि 250 बेड के इस हॉस्पिटल का संचालन शुरू हो सके और ऑक्सीजन का बैकअप भी आपातकाल की स्थिति में रह सके। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश हल्द्वानी सहित उत्तराखंड वासियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है। इसीलिए वो लगातार फ़ोन और वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री सहित शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों को समय-समय पर सुझाव देती रहती। उन्ही के आदेश पर वे और युवा कांग्रेस के साथी लगातार कोरोना संक्रमितों और परिवारों के संपर्क में रहते हुवे जनसेवा का कार्य कर रहे है।