हल्द्वानी- सीएम के मीडिया सलाहकार मानसेरा को पत्रकारिता के क्षेत्र में मिल चुका ये खास सम्मान, पढ़े पूरा जीवन परिचय

 | 

हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मीडिया सलाहकार बनाया गया है। उनके मीडिया सलाहकार बनने के बाद पत्रकारों में खुशी का माहौल है। उनकी इस पद पर नियुक्ति से कुमाऊं मंडल के मीडिया जगत ने खुशी का इजहार किया है। उम्मीद जताई गई है कि कुमाऊं के मीडिया जगत की समस्याओं से भी सरकार को अवगत कराते रहेंगे। इससे पहले पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट थे।  

वरिष्ट पत्रकार दिनेश मानसेरा की पर्सनल डिटेल

पूरा नाम- दिनेश मानसेरा
जन्मतिथि- 10 अप्रैल 1967
पता- निवास ,163 पालम सिटी रामपुर रोड हल्द्वानी(नैनीताल)
फोन-  9897396330 (9897396666)
मेल- dineshmansera@gmail.com

शिक्षा और मीडिया में अनुभव

शिक्षा- स्नातक,सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ट्वीटर,इंस्टाग्राम फेसबुक, मैसेंजर, टेलीग्राम,व्हाट्सएप में  विशेषज्ञता
अनुभव- प्रिंट मीडिया में पाञ्चजन्य के अवैतनिक संवादाता के रूप में पिछले 35 वर्षों से कार्यरत करीब 400 से अधिक राष्ट्रवादी लेखों का प्रकाशन।
-हिंदी दैनिक उत्तर उजाला,दैनिक जागरण,राष्ट्रीय सहारा, आदि में रिपोर्टिंग का दस वर्ष का अनुभव
-2001 से 2003 दूरदर्शन,आज तक में संवाददाता के रूप में कार्य किया।
-2003 से 2016 तक एनडीटीवी न्यूज़ ग्रुप में उत्तराखंड संवादाता का अनुभव,
-2016 से 2017 तक न्यूज़ नेशन में कार्य,
-2017 से अभी तक पुनः एनडीटीवी में कॉन्ट्रैक्ट रिपोर्टर के रूप में कार्य किया।

सामाजिक कार्य

पत्रकार दिनेश मानसेरा पत्रकारिता के साथ ही स्वयंसेवी संस्था भी चलाते है। ये संस्था जरूरतमन्दों को 5 रु में भोजन कराने वाली हल्द्वानी की टीम थालसेवा (लिटिल मिराकल्स फाउंडेशन रजि) है। मानसेरा इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष है।

अनुभव व उपलब्धि

- उत्तराखण्ड के हर जिले का राजनीतिक सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरों का अनुभव,
- कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व व पर्यावरण से जुड़ी खबरों का अनुभव,
- भारत नेपाल सीमा पर विशेषज्ञता
- यूपी उत्तराखण्ड के लोकसभा विधान सभा चुनाव की कवरेज का 35 वर्षों का अनुभव,
- उत्तराखण्ड के मास कॉम के विश्वविद्यालयों,ग्राफिक एरा,कुमाऊं विश्वविद्यालय, दून बिजनेस स्कूल,उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सटी में विद्यार्थियों को पढ़ाने का अनुभव,
- उत्तराखण्ड पुलिस की सोशल मीडिया टीम,आईएफएस अधिकारियों, को मीडिया प्रबंधन की ट्रेनिंग देने का कार्य करते रहे है 
- 12 देशो में मीडिया वर्कशॉप में भागीदारी 
- दाज्यूबोले ,मंगली एक पटकथा,पुस्तकों का प्रकाशन,
- मैं गोला हूँ ,ज़िन्दगी से लघु फिल्मों का निर्देशन व निर्माण
- 2014 में यूथ आइकॉन अवार्ड केदारनाथ त्रासदी पर कवरेज के लिए

परिवार का परिचय

मुख्यमंत्री के सलाहकार दिनेश मानसेरा की धर्मपत्नी रीना मानसेरा, ऑफ सेट प्रिंटिंग प्रेस चलाती है। उनके पुत्र विक्रांत मानसेरा अमेरिका की टेक्सस यूनिवर्सटी के पढ़ाई कर मुंबई में जॉब कर रहे है। पुत्री तनीशा मानसेरा फैशन डिजाइनिंग में स्नातक है, नौकरी करती है।