हल्द्वानी  - देर रात कैबिनेट मंत्री बैठे धरने पर, जानिए आखिर क्या थी वजह 

 | 

राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत शुक्रवार रात धरने में बैठ गए। इससे हल्द्वानी से देहरादून तक हड़कंप मच गया। करीब पौन घन्टे बाद मंत्री धरने से उठे। इस बीच काफी हंगामा भी हुआ।

दरअसल हल्द्वानी शहर के सबसे पॉश कॉलोनी से हाईटेंशन लाइन हटाकर गांव की सड़क पर हाईटेंशन लाइन को लगाने का विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं। इसी तरह की कोशिश गाँव में हुई थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज की।

जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणों का विरोध करने के बावजूद विभाग मनमानी करने लगे। वही इस बात की जानकारी मिलने पर रात करीब 10:30 बजे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत नीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। इससे अफसर परेशान हो गए। बाद में बिजली विभाग की टीम की ओर से माफी मांगे जाने के बाद मंत्री धरने से उठे। इसके साथ ही अधिकारियों ने मंत्री बंशीधर भगत से बिजली की हाईटेंशन तार को सही जगह शिफ्ट करने की बात कही।