हल्द्वानी- 500 बेड के कोविड अस्पताल का सीएम तीरथ ने किया शुभारंभ, पढे क्या हैं खासियत

 | 

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल का आज देहरादून से राज्य के सीएम तीरथ रावत और हल्द्वानी से नैनीताल सांसद अजय अजय भट्ट, कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने वर्चुअली शुभारंभ किया,

इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने डीआरडीओ के सभी स्टाफ और राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कोविड हॉस्पिटल के मरीजों को बेहतर इलाज देगा, इस उम्मीद के साथ यहां पर 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत की गई हैं,

कोविड को लेकर लगातार राज्य सरकार बेहतर व्यवस्था बनाने में लगी हुई हैं। धीरे-धीरे राज्य के अंदर कोविड के मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही हैं, वहीं कोविड की आने वाली तीसरी लहर को लेकर भी राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है, ऐसे में इस कोविड हॉस्पिटल के शुरू होने से कोविड के मरीजों जरूर बेहतर इलाज मिल सकेगा ।