नैनीताल- पर्यटकों के लिए खुशखबरी, जल्द उठा सकेंगे पर्यटक एंगलिंग का रोमांच

 | 
पर्वतारोहण, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, रॉफ्टिंग जैसे साहसिक खेलों के लिए पहचान रखने वाले उत्तराखंड में बहुत जल्द पर्यटक एंगलिंग का भी रोमांच ले पाएंगे। पर्यटन विभाग कोसी घाटी को एंगलिंग स्पोर्ट्स टूरिज्म से जोड़ने की योजना बना रहा है। इसके लिए विभाग ने नदी से लगे क्षेत्र में कैफे, रेस्टोरेंट्स, म्यूजियम और अन्य कार्यों के लिए 1.96 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद नैनीताल प्रदेश का पहला जिला होगा जहां पर्यटन गतिविधियों को एंगलिंग स्पोर्ट्स से जोड़ा जाएगा।